“फिर मैंने पवित्र नगर नए यरूशलेम को स्वर्ग से परमेश्वर के पास से उतरते देखा।” प्रकाशितवाक्य 21:2
यीशु के रूप में परमेश्वर स्वर्ग से नीचे आया और हम तक पहुँचा—और अन्त में, जब सब कुछ पूरा हो जाएगा, तो पवित्र नगर, नया यरूशलेम भी स्वर्ग से परमेश्वर के पास से उतर आएगा।
परमेश्वर एक नए यरूशलेम का निर्माण कर रहा है, जिसमें सभी युगों और सभी स्थानों के विश्वासी होंगे—आपके और मेरे जैसे लोग। हम उस नगर में वास करेंगे, जहाँ हम पूर्ण सामंजस्य में एक साथ रहेंगे; परमेश्वर का मुख हमारे सामने होगा, और हम उसकी पहचान के साथ चिह्नित होंगे (प्रकाशितवाक्य 22:4)। यह समुदाय इतनी विशाल और गौरवशाली भीड़ से बना होगा कि कोई इसे गिन नहीं सकता, क्योंकि इसमें हर जाति, हर जनजाति, हर राष्ट्र और हर भाषा के लोग शामिल होंगे (7:9)।
इस विशाल भीड़ का वर्णन प्रेरित यूहन्ना के समय में कलीसिया के लिए आशा और उत्साह का स्रोत था, और यह हमारे लिए भी ऐसा ही होना चाहिए। आरम्भिक कलीसिया संख्या में बहुत छोटी थी—मानवीय दृष्टि से बिल्कुल नगण्य, जैसा कि यह इतिहास के कई कालखण्डों में रही है। लेकिन यूहन्ना हमें बताता है कि वास्तव में कलीसिया कहीं अधिक विशाल, विस्तृत और महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इसके सदस्य नए यरूशलेम के नागरिक हैं, जो तीर्थ-यात्रियों की भाँति आगे बढ़ते जा रहे हैं, जब तक कि वे उसके स्वर्णिम मार्गों पर खड़े न हो जाएँ।
एक दिन, उस नगर में, असंख्य विश्वासियों की भीड़ परमेश्वर की आराधना करेगी, और हम अब्राहम से किए गए परमेश्वर के अन्तिम वचन की पूर्ति देखेंगे: “उसने उसको बाहर ले जा के कहा, ‘आकाश की ओर दृष्टि करके तारागण को गिन, क्या तू उनको गिन सकता है? . . . तेरा वंश ऐसा ही होगा।’” (उत्पत्ति 15:5)
इस समय, यह सृष्टि विभाजन और अशान्ति से भरी हुई है। हम भाषा, राष्ट्रीयता और संस्कृति से बँटे हुए हैं—प्राचीन शत्रुता और आधुनिक सन्देहों से अलग-थलग हैं। लेकिन एक दिन, यह सब उलट दिया जाएगा। परमेश्वर एक नया समुदाय बना रहा है—एक बहु-जातीय, बहु-सांस्कृतिक नगर जो उसके राज्य और शासन के अधीन होगा। जब अन्ततः हम सब एक साथ लाए जाएँगे, जब स्वर्ग पृथ्वी पर आ जाएगा और मसीह के लोग जीवित होकर उसमें वास करेंगे, तब हम प्रभु यीशु मसीह के सुसमाचार के द्वारा एकसाथ जोड़े जाएँगे, क्योंकि यह सुसमाचार सब जातियों के लिए है।
क्या आप उस दिन की कल्पना कर सकते हैं? पूरी तरह से नहीं—परन्तु हाँ, इतने पर्याप्त रूप से कि यह आपको इस जीवन की परीक्षाओं और दबावों से आगे बढ़ने के लिए और उन सभी चीज़ों को त्यागने के लिए प्रेरित करे जो आपको पीछे खींचती हैं (इब्रानियों 12:1-2)। यह संसार आपका घर नहीं है; लेकिन एक दिन स्वर्गिक नगर नीचे आएगा, और वह आपका घर होगा। एक दिन, आप वही देखेंगे जो यूहन्ना ने अपने दर्शन में देखा था—और आप घर पहुँच चुके होंगे।
प्रकाशितवाक्य 22
◊ पूरे वर्ष में सम्पूर्ण बाइबल पढ़ने के लिए: एज्रा 1–2; 2 तीमुथियुस 1