10 अक्तूबर : प्रार्थना द्वारा सहारा

Alethia4India
Alethia4India
10 अक्तूबर : प्रार्थना द्वारा सहारा
Loading
/

“इस्राएलियों ने तेरी वाचा टाल दी … मैं ही अकेला रह गया हूँ; और वे मेरे प्राणों के भी खोजी हैं।” 1 राजाओं 19:14

एक बार एक विशेष पादरी सम्मेलन में एक सेमिनार आयोजित किया गया था, जिसमें सेवाकार्य में पाई जाने वाली निराशा और तनाव पर चर्चा की गई थी। चाहे इसे अत्यन्त उत्साहवर्धक कहा जाए या अत्यन्त निराशाजनक, इस सेमिनार में उस सम्मेलन के सबसे अधिक लोग उपस्थित हुए थे, जिसमें इतने अधिक लोग आ गए थे कि सबने खड़े रहकर पूरा सेमिनार सुना। पासबान, जिनमें से कुछ पासबान अपनी पत्नियों के साथ आए थे, सेवाकार्य में गम्भीर निराशा के मध्य में आशा और उत्तरों की तलाश में थे।

नबी एलिय्याह भली-भाँति जानता होगा कि उस कमरे में सबसे अधिक दुखी सेवक को कैसा महसूस हो रहा होगा। उसने अपनी सेवा में निराशा का अनुभव किया था। एक बार वह 450 सशस्त्र पुरुषों के सामने अकेला खड़ा हुआ था। ये सब झूठे देवता बाल के नबी थे, जो पूरी तरह से एलिय्याह के खिलाफ थे और परमेश्वर ने अपनी महान शक्ति से आकर उन्हें नष्ट कर दिया था। फिर भी, इसके तुरन्त बाद उसे रानी ईज़ेबेल से धमकी भरा सन्देश मिला और वह जंगल की ओर भाग गया। उसने एक गुफा में निराशा भरी रात बिताई, यह मानते हुए कि वह अकेला ही ऐसा व्यक्ति जीवित बचा है, जो परमेश्वर के प्रति उत्साही है। और इस सबसे निराश अवस्था में परमेश्वर ने एलिय्याह से मिलकर उसे प्रोत्साहित किया, विशेषकर इस प्रतिज्ञा के साथ कि “मैं सात हज़ार इस्राएलियों को बचा रखूँगा। ये तो वे सब हैं, जिन्होंने न तो बाल के आगे घुटने टेके, और न मुँह से उसे चूमा है” (1 राजाओं 19:18)।

आपका विश्वास और मसीह के स्वरूप में आपकी वृद्धि आपके पासबान के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है। जब प्रेरित पौलुस ने सुना कि थिस्सलुनीके में युवा मण्डली अभी भी अपने विश्वास में दृढ़ खड़ी है, तो उसने उन्हें लिखा कि “अब हम जीवित हैं” और वर्णन किया कि “हमें तुम्हारे कारण अपने परमेश्‍वर के सामने आनन्द मिला है” (1 थिस्सलुनीकियों 3:8-9)।

सेवाकार्य का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें परमेश्वर के सेवक निराशा से बच सकें। मसीही सेवा का मार्ग उतार-चढ़ाव से भरा होता है; कुछ दिन आनन्दमय होते हैं और कुछ दिन विनाशकारी। जब हम निराश होते हैं, तो आगे बढ़ना कठिन लगता है—लेकिन पासबानों और सेवाकार्य के अगुवों को सहारा देने के लिए परमेश्वर अपने लोगों को उनके विश्वास, विकास और उनकी प्रार्थनाओं के द्वारा उपयोग करता है। जब सी.एच. स्पर्जन लोगों को लंदन के मेट्रोपोलिटन टैबरनेकल का दौरा कराते थे, तो वह उन्हें नीचे ले जाकर “बॉयलर रूम” दिखाते थे। वहाँ कोई बॉयलर नहीं था; इसके बजाय, वहाँ सीटें थीं। हर रविवार सुबह कई सौ लोग वहाँ इकट्ठे होते थे और स्पर्जन के प्रचार के दौरान उनके लिए प्रार्थना करते थे। वह जानते थे कि उनके सेवाकार्य की प्रभावशीलता उन लोगों पर निर्भर करती है जो प्रार्थना करते हैं और उस परमेश्वर पर निर्भर करती है जो उनकी प्रार्थनाओं का उत्तर देता है।

यदि आप सेवाकार्य में हैं (चाहे वेतनभोगी हों या न हों) और निराश महसूस कर रहे हैं, तो इस पर विचार करें: आपने शाश्वतता के लिए जीवनों को प्रभावित किया है। पिछले कुछ वर्षों में देखें और कठिनाइयों के बीच आप परमेश्वर के कार्य के प्रमाण देख पाएँगे। इसे अपने प्रोत्साहन के रूप में लें! और आप चाहे जो भी हों, यह कितने समय पहले हुआ था, जब आपने अपने आस-पास सेवाकार्य में व्यस्त लोगों को प्रोत्साहन का सन्देश लिखा था या उनके लिए प्रार्थना की थी? यह अत्यधिक महत्त्वपूर्ण है कि आप ऐसा करें। भले ही ये अगुवे एक ही प्रकार के सन्देश का प्रचार करते रहें और एक ही प्रकार की सेवा करते रहें, जैसे वे हमेशा से करते आ रहे हैं, तौभी जब हम उनके लिए विश्वास से प्रार्थना करते हैं, तो इसका प्रभाव कहीं अधिक होगा। ऐसा करना हम सभी की जिम्मेदारी है—वास्तव में, एक विशेषाधिकार है।

1 थिस्सलुनीकियों 2:17 – 3:13

◊ पूरे वर्ष में सम्पूर्ण बाइबल पढ़ने के लिए: श्रेष्ठगीत 1–3; यूहन्ना 21

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *