5 नवम्बर : इतिहास का रहस्य

Alethia4India
Alethia4India
5 नवम्बर : इतिहास का रहस्य
Loading
/

“उसकी पड़ोसिनों ने यह कहकर, ‘नाओमी के एक बेटा उत्पन्न हुआ है,’ लड़के का नाम ओबेद रखा। यिशै का पिता और दाऊद का दादा वही हुआ।” रूत 4:17

इतिहास महत्त्वपूर्ण है। आपका इतिहास महत्त्वपूर्ण है।

आप आज जो भी हैं, उसमें एक बड़ा योगदान आपके माता-पिता, आपके दादा-दादी, और उनके पूर्वजों का है। अनिवार्य रूप से, हम सभी अपने वंश के उत्पाद हैं—और इस कारण से, हम परमेश्वर की पूर्व-निर्धारित योजना का जीवन्त प्रमाण हैं, जिसने हमें इस समय और इस स्थान तक पहुँचाया है।

जब रूत ने ओबेद को जन्म दिया, जो नाओमी का पोता था, तो वह यह नहीं जान सकती थी कि आगे क्या होने वाला है। लेकिन इस घटनाक्रम का लेखक हमें बताता है कि ओबेद आगे चलकर महान राजा दाऊद का दादा बनेगा—और इस प्रकार, वह यीशु मसीह के पूर्वजों में से एक होगा। लेकिन परमेश्वर यह सब पहले से जानता था। यहाँ हम परमेश्वर की उद्धारकारी योजना को कार्य करते हुए देखते हैं। रूत और उसका परिवार अन्धी शक्तियों के नियन्त्रण में नहीं थे और न ही भाग्य की लहरों से उछाले जा रहे थे। ओबेद का जन्म परमेश्वर की देखभाल, सम्प्रभुता और प्रावधान की एक और याद दिलाता है—कि वह हमारे निर्णयों, जीवन के उतार-चढ़ाव और परिस्थितियों के पीछे कार्यरत रहता है और अपनी योजनाओं को पूरा करता रहता है।

यही सम्पूर्ण इतिहास का रहस्य है: परमेश्वर ने हमारे अतीत के सभी तत्वों को, चाहे वे कितने भी अलग-अलग क्यों न हों, इस तरह जोड़ दिया है कि वे हमें आज यहाँ तक ले आए हैं। इससे पहले कि हमारे नन्हे दिल यह समझ पाते कि क्या हो रहा है, परमेश्वर कृपा और दया के साथ हमारी देखभाल कर रहा था—उन माताओं के रूप में जो हमें भोजन देती थीं, उन पारिवारिक मित्रों के रूप में जो हमारी देखभाल करते थे, या उन दादा-दादी के रूप में जो हमारे पास आते थे।

आपके गर्भाधान के समय से ही परमेश्वर ने आपको सुरक्षित रखा है और आपका मार्गदर्शन किया है, यहाँ तक कि आपके सबसे अन्धकारमय दिनों में भी वह आपके साथ रहा है। आप और मैं केवल परमाणुओं का एक संयोग मात्र नहीं हैं। हम परमेश्वर की दिव्य सृष्टि हैं, और वह हमारी देखभाल कर रहा है। न केवल वह हमारी रक्षा करता है, बल्कि उसने हमें उद्धार भी दिया है। सृष्टि के आरम्भ से ही परमेश्वर ने व्यक्तियों और परिवारों के माध्यम से कार्य किया है, ताकि वह अपनी विशेष निज प्रजा को संजो सके। उत्पत्ति से लेकर प्रकाशितवाक्य तक, हमें परमेश्वर की इस उद्धारकारी और अनन्त योजना की झलक मिलती है। मोआबिन रूत का इस चुनी हुई प्रजा में शामिल किया जाना, परमेश्वर की सम्प्रभु और व्यापक दया को प्रमाणित करता है। उसने रूत और बोअज़ के इस अनपेक्षित विवाह को उपयोग करके एक ऐसा वंश तैयार किया, जिससे राजा दाऊद और अन्ततः मसीह का जन्म हुआ।

रूत जैसे उदाहरण से हमारा विश्वास इस बात में दृढ़ होना चाहिए कि परमेश्वर क्या-क्या कर सकता है। ऐसे उदाहरण से हमें साहस मिलना चाहिए कि हम अपने मित्रों और पड़ोसियों से कहें कि हमारे राष्ट्र में घटित होने वाले महिमामय काम और त्रासदियाँ, हमारे जीवन की खुशियाँ और दुख, और पारिवारिक जीवन के दुख-दर्द और निराशाएँ—इन सबका अन्तिम अर्थ मानव इतिहास या व्यक्तिगत जीवनकथा में नहीं, बल्कि परमेश्वर की योजना में पाया जाता है। उसने स्वयं को प्रेममय और पवित्र, व्यक्तिगत और अनन्त, सृष्टिकर्ता और उद्धारकर्ता, पालक और शासक के रूप में प्रकट किया है। उसने हमें मुक्ति की उस महान कथा में सम्मिलित किया है—एकमात्र ऐसी कथा जो अनन्तकाल तक बनी रहेगी।

यह एक शुभ समाचार है! जब दिन अन्धकारमय होते हैं और सन्देह वास्तविक लगते हैं, तब यह हमारे आत्मा के लिए भोजन बनता है। यह हमें यह आश्वासन देता है कि परमेश्वर हमें कभी नहीं छोड़ेगा। यह हमारे जीवन को सार्थक बनाता है।

मत्ती 1:1-18

◊ पूरे वर्ष में सम्पूर्ण बाइबल पढ़ने के लिए: हबक्कूक; कुलुस्सियों 3

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *